आधार एक जरूरी दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल हर जरूरी कामों में उपयोग होता है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने, अपडेट करने और अन्य सुविधाएं अपनी वेबसाइट के माध्यम से देता है। साथ ही सीएससी सेंटर्स और आधार सेंटर पर जाकर भी आधार को अपडेट किया जा सकता है।
हालांकि कई काम यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर पूरा किया जा सकता है तो वहीं कुछ काम को बिना आधार सेंटर जाए पूरा नहीं किया जा सकता। आधार सेंटर पर आपको लंबा इंतजार न करना पड़े, इस कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कराने की सुविधा दी जाती है। एक बार अपॉइंटमेंट बुक कराकर आप तय समय पर जाकर आधार संबंंधी काम को पूरा करा सकते हैं।
वहीं अगर आधार के लिए बुक किए गए अपॉइंटमेंट पर आप किसी कारण से नहीं पहुंच पाते हैं और आधार संंबंधी काम के लिए आपने पैसे का भुगतान कर दिया है तो UIDAI रिफंड देगा। इसके साभ ही आपके पास अपॉइंटमेंट को आगे बढ़ाने का भी विकल्प दिया जाता है।
UIDAI की वेबसाइट के अनुसार, बुक किए गए अपॉइंटमेंट को कैंसिल करने पर रिफंड की प्रक्रिया की जाएगी। रिफंड की प्रक्रिया पूरा करने के बाद पैसा 7-21 दिनों में यूजर्स के खाते में वापस जमा हो जाएगा। वहीं अगर बुक की गई सेवा का लाभ नहीं उठाया जाता है, तो यूजर्स को फिर से अपॉइंटमेंट बुक करने की सलाह दी जाती है।
कैसे बुक कराएं अपॉइंटमेंट
अगर आप भी आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक कराना चाहते हैं तो आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर यह काम पूरा कर सकते हैं।
- सबसेप पहले वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब ‘Book an Appointment’ वाले ऑप्शन पर जाएं और क्लि करें।
- इसके बाद राज्य, शहर और आधार सेवा केंद्र को सेलेक्ट करें।
- फिर ‘Proceed to book Appointment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर ‘Aadhaar Update’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।
- अब आप जनरेट ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी को दर्ज करें।
- इसके बाद आपको आधार सेवा केंद्र से संबंधित जानकारी को वेरीफाई करके भाषा का चयन करना होगा।
- आगे अपने पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस की जानकारी दर्ज करके अप्वाइंटमेंट का टाइम स्लॉट का चयन करना होगा।