Ration Card Update: देश में एक बड़े वर्ग के साथ राशन कार्ड है, उसके सहारे ही उसे राशन मिलता है, उसके घूर में दूसरी जरूरी चीजें आती हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आदमी फोन नया खरीद लेता है, लेकिन उस नंबर को अपने राशन कार्ड पर अपडेट करवाना ही भूल जाता है। अब राशन कार्ड के साथ चक्कर यह रहता है कि कई बार आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आता है, अगर नंबर अपडेट नहीं रहा तो वो ओटीपी नहीं आ पाएगा और शायद आपको आपका सामान भी ना मिले
राशन कार्ड के साथ जोड़ें नया नंबर
ऐसे में यहां आपको 8 सिंपल स्टेप बता देते हैं जिससे आसानी से राशन कार्ड पर नंबर अपडेट करवाया जा सकता है। अब तो यह सारा काम ऑनलाइन हो जाता है, कहीं जाने का झनझट ही खत्म हो चुका है। सिर्फ 8 STEPS में जानिए कैसे राशन कार्ड के साथ अपना मोबाइन नंबर अपडेट करवाया जाएगा। यहां यह बता दें कि हर राज्य की अपनी एक वेबसाइट बनी हुई है तो वहां जाकर यह काम करना होता है। हम दिल्ली के उदाहण से आपको समझा देते हैं-
स्टेप 1- सबसे पहले National Food Security Portal की वेबसाइट पर जाइए, वो वेबसाइट है- nfs.delhi.gov.in
स्टेप 2- वेबसाइट पर ‘Citizen’s Corner’ के नाम से एक सेक्शन होगा, वहां पर जाएं और ‘Register/Change of Mobile No’ पर क्लिक करें
स्टेप 3- एक नया पेज फिर स्क्रीन पर दिखने लगेगा
स्टेप 4- अब घर का जो भी मुख्या है, उसकी NFS आईडी डाल दीजिए, अगर वो नहीं है तो आपका आधार नंबर भी चल जाएगा
स्टेप 5- अब यहां पर अपना राशन कार्ड नंबर डालिए
स्टेप 6- राशन कार्ड पर जिस भी घर के मुखिया का नाम लिखा है, उनका नाम यहां भी लिख दें
स्टेप 7- अब सबसे जरूरी स्टेप आता है, अपना नया वाला नंबर यहां डाल दीजिए, फिर ‘Save’ ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 8- आपका राशन कार्ड के साथ नया नंबर अपडेट हो चुका है
बिना इंटरनेट के भी हो जाएगा काम
वैसे अगर ऑनलाइन अपडेट करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो ऑफलाइन तरीके से भी काम हो सकता है। आपको सीधे-सीधे फूड डिपार्टमेंट में जाकर अपनी अप्लीकेशन जमा करनी होगी। उसके साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी देनी होगी। यह करने के बाद कुछ दिनों में ही आपका मोबाइन नंबर आधार कार्ड के साथ अपडेट हो जाएगा।