भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टी से पहले यात्रियों को बड़ी गुड न्यूज दी है। रेलवे की ओर से बिहार के सभी बड़े और महत्वपूर्ण स्टेशनों से देश दिल्ली, मुंबई, पंजाब समेत कई जगहों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी जिसको लेकर जानकारी सामने आ गई है। इन ट्रेनों सभी तरह की श्रेणी मौजूद रहेगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार एसी 1, एसी 2, एसी 3, एसी 3 इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल कोच में टिकट बुक कर सकते हैं।

छपरा से आनंद विहार टर्मिनल, मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट जंक्शन, छपरा से शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर वाया मुरादाबाद, छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, पटना जंक्शन से फिरोजपुर कैंट जंक्शन वाया लखनऊ, दरभंगा से अमृतसर जंक्शन, भागलपुर से नई दिल्ली और सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन के बीच ट्रेनें करीब 2 महीने चलने वाली है। हालांकि ये ट्रेनें रोज न होकर सप्ताह में एक या दो दिन चलेंगी।

छपरा से आनंद विहार (अप & डाउन)

ट्रेन नंबर 05113 छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। ये 14 मई से शुरू होकर 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। जबकि आनंद विहार से छपरा के के बीच ट्रेन नंबर 05114 प्रत्येक गुरुवार को 15 मई से लेकर 17 जुलाई तक चलेगी। ये ट्रेन छपरा से गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली होते हुए चलेगी।

यूपी में 15573 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे नए हाईवे, आगरा-मथुरा समेत कानपुर को मिलेगा फायदा

मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट जंक्शन (अप & डाउन)

मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट के बीच ट्रेन नंबर 05301 दिनांक 15 मई से लेकर 17 जुलाई के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। अंबाला से मऊ के लिए 05302 ट्रेन 16 मई से 18 जुलाई के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ये ट्रेन मऊ से गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, दिल्ली और सोनीपत होते हुए अंबाला तक जाएगी।

छपरा से शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर (अप & डाउन)

ट्रेन नंबर 05193 छपरा से जम्मू तवी होकर उधमपुर तक जाएगी, इसका संचालन 19 मई से 14 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। जबकि उधमपुर से छपरा के बीच 21 मई से 16 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। ये ट्रेन छपरा से गोरखपुर,सीतापुर, मुरादाबाद, रुड़की, अंबाला, पठानकोट होते हुए जम्मू तवी के बीच चलेगी।

नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये हाईवे, NCR समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (अप & डाउन)

छपरा से लोकमान्य तिलक के बीच 13 मई से 24 जून तक 05119 ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। जबकि लोकमान्य तिलक से छपरा के लिए ट्रेन 05120 14 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ये ट्रेन छपरा से बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, इटारसी, जलगांव, नासिक, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक तक जाएगी.

पटना से फिरोजपुर कैंट जंक्शन (अप & डाउन)

फिरोजपुर कैंट से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन 04602 दिनांक 7 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। जबकि पटना से फिरोजपुर कैंट के लिए 04601 ट्रेन 08 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। ये ट्रेन लुधियाना, अंबाला, यमुनानगर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी और आरा होते हुए पटना को जाएगी।

अमृतसर जंक्शन से दरभंगा (अप & डाउन)

अमृतसर जंक्शन से दरभंगा के बीच ट्रेन नंबर 04608 दिनांक 09 मई से 11 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी। जबकि दरभंगा से अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 04607 11 मई से लेकर 13 जुलाई के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी। ये ट्रेन जालंधर सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा को जाएगी।

नोएडा एक्सप्रेस-वे को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस महत्वपूर्ण काम को लेकर प्राइवेट कंपनी को मिलेगा जिम्मा

नई दिल्ली से भागलपुर (अप & डाउन)

प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से भागलपुर के बीच ट्रेन नंबर 04068 दिनांक 11 मई से 9 जुलाई के बीच चलेगी। जबकि भागलपुर से नई दिल्ली के बीच ट्रेन नंबर 04067 दिनांक 12 मई से 10 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, पटना, लखीसराय होते हुए भागलपुर को जाएगी।

अमृतसर से सहरसा जंक्शन (अप & डाउन)

ट्रेन नंबर 04618 अमृतसर से सहरसा जंक्शन के बीच 12 मई से 06 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को चलेगी। जबकि सहरसा से अमृतसर के बीच ट्रेन 04617 दिनांक 14 मई से 10 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को चलेगी। ये ट्रेन जालंधर सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, बरेली, सीतापुर , गोरखपुर, हाजीपुर, बरौनी होते हुए सहरसा को जाएगी।