रेल मंत्रालय ने 4 नवंबर को मंडल रेल प्रबंधकों (DRM) से तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने और घटाने का अधिकार वापस ले लिया है। नया आदेश जारी करते हुए, रेल मंत्रालय ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकटों की दर तय करने के लिए मंडल रेल प्रबंधकों को दी गई शक्ति को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला लिया गया है।

इससे पहले 2015 के आदेश ने डीआरएम को विशिष्ट आवश्यकताओं जैसे मेला, रैली आदि के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दर तय करने की शक्ति दी थी। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने गुरुवार को दीवाली और छठ पूजा के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को घटाकर 50 रुपये कर दिया है। अब एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलेंगे।

इन 14 स्‍टेशनों पर बढ़ाया गया टिकट

जबकि इससे पहले भारतीय रेलवे में फेस्‍ट‍िवल सीजन के दौरान कुछ रेलवे स्‍टेशनों मे प्‍लेटफॉर्म टिकट में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी थी। रेलवे ने उत्तर रेलवे जोन के लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन के 14 रेलवे स्टेशनों के प्‍लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी की थी। .

घटाया गया प्‍लेटफॉर्म टिकट

हालांकि अब रेलवे ने इन स्‍टेशनों के प्‍लेटफॉर्म टिकट के किराए को कम कर दिया गया है। यहां पर अब प्‍लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलेगा। रेलवे ने 26 अक्‍टूबर को इन टिकटों के कीमत में बढ़ोतरी की है।

यहां 31 जनवरी 2023 तक 20 रुपये पर मिलेगा प्‍लेटफॉर्म टिकट

इसके अलावा, दक्षिण रेलवे ने 1 अक्टूबर को चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया था। यह 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगा। इसका मतलब है कि जनवरी 2023 के बाद ही प्‍लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने और घटाने का फैसला किया जाएगा।

बता दें कि भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में वृद्धि की थी। हालांकि अब इन स्‍टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में कटौती कर दी गई है।