Post Office National Savings Time Deposit Account: पोस्ट ऑफिस में निवेश करना कई मायनों में फायदेमंद साबित होता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने के बाद पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती।
यूं तो पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम है लेकिन अगर आप बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस का बैंक यह खाता अन्य कमर्शियल बैंकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न मुहैया करवाता है।
इस स्कीम में आप 1000 रुपये में बैंक खाता खोल सकेंगे और आपको हर महीने ब्याज मिलेगा। स्कीम के अंतर्गत एक साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए खाता खोल सकते हैं। यह ब्याज हर तिमाही के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। हालांकि इसका भुगतान सालाना स्तर पर किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको 1 से लेकर 3 साल तक अवधि की जमा राशि पर 5.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, यदि आप 5 साल के लिए राशि जमा करवाते हैं तो आपको 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा।
आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर इस स्कीम के तहत खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में निवेश का एक फायदा यह भी है कि आप इनकम टैक्स में छूट भी हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए सिंगल, ज्वाइंट खोला जा सकता है।