Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वे लोग जो चाहते हैं कि ब्याज कम मिले लेकिन पैसा सुरक्षित रहे उनके लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। खास बात यह है कि इस स्कीम में आपको 1 हजार रुपये के निवेश के बाद कई फायदे मिलते हैं। यानी स्कीम में 1000 रुपये की शुरुआती रकम से निवेश किया जा सकता है।

इस स्कीम में पांच साल के पीरियड के लिए निवेश किया जाता है और इसके बाद आपको हर महीने जमा रकम पर ब्याज के रूप में मुनाफा मिलता है। नाबालिग के नाम पर भी इस स्कीम में डिपॉजिट कर सकते हैं, लेकिन ऐसे खाते में 3 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। हालांकि यह स्कीम रिटायर्ट कर्मचारियों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है।

इस स्कीम में एक खाताधारक अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है। वहीं ज्वाइंट अकाउंट पर यह निवेश 9 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में 10 साल की उम्र से ज्यादा के बच्चे भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि इनके खाते का संचालन अभिभावकों को ही करना होता है।

ऐसे खोलें खाता: अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट है तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कोई आईडी प्रूफ होना चाहिए। मसलन आधार कार्ड या पैन कार्ड आदि। दो पासपोर्ट साइज के फोटो ग्राफ भी आपके पास होने चाहिए।