Post office Bank Account National Savings Time Deposit Account: पोस्ट ऑफिस बैंक खातों में हमें अलग-अलग तरह की सेविंग स्कीम में निवेश के कई फायदे हैं। पोस्ट ऑफिस का बैंक खाता हमें अन्य बैंकों की तुलना में फिक्सड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याजा मुहैया करवाता है। इन स्कीम में से अधिकतर पर आयकर एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स से छूट मिलती है। इसके साथ ही पीपीएफ और एसएसए योजनाओं में तो ब्याज की रकम पर भी टैक्स से छूट मिलती है।
अगर आप पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप नेशनल सेविंग्स डिपॉजिट स्कीम को चुनकर इसमें निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आप 1000 रुपये में बैंक खाता खोल सकेंगे और आपको हर महीने ब्याज मिलेगा। स्कीम के अंतर्गत एक साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए खाता खोल सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको 1 से लेकर 3 साल तक अवधि की जमा राशि पर 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, यदि आप 5 साल के लिए राशि जमा करवाते हैं तो आपको 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। यानि की अगर आप 1, 2 और तीन साल वाले टर्म प्लान पर हर महीने अपने खाते में 1000 रुपये जमा करवाते हैं तो सालाना 700 रुपये के करीब ब्याज मिलेगा वहीं पांच साल वाले के लिए यह ब्याज 700 रुपये से ज्यादा होगा।
अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 1, 2 और तीन साल टर्म प्लान पर सालाना 7081 रुपये मिलेंगे। वहीं पांच साल वाले टर्म प्लान पर आपको 7925 रुपये मिलेंगे। इस स्कीम में निवेश का एक फायदा यह भी है कि आप इनकम टैक्स में छूट भी हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए सिंगल, ज्वाइंट खोला जा सकता है। वहीं नाबालिग के लिए भी खाता खोला जा सकता है।