Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, Free Gas Cylinder: प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलिंडर पाने का ये आखिरी महीना है। सरकार इस योजना के तहत सितंबर महीने में बीपीएल कैटेगरी के लोगों को फ्री सिलिंडर दे रही है। 2016 में शुरू हुई इस योजना के जरिए अबतक करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया जा चुका है।
योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को मुफ्त सिलिंडर का कनेक्शन दिया जाता है। यह स्कीम देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली है। इसके अलावा इसके जरिए कम आय वाले परिवारों तक गैस सिलेंडर की पहुंच को भी बढ़ावा मिला है।
कोरोना संकट के चलते अप्रैल में खत्म हो रही फ्री कनेक्शन देने की समय सीमा को सरकार ने सितंबर तक बढ़ा दिया था। लिहाजा अब लोगों के पास इस योजना का फायदा लेने के लिए यही महीना बचा है।
इस योजना का वास्तविक उद्देश्य परिवारों को LPG से खाना पकाने की ओर शिफ्ट करना है, जो चूल्हे के मुकाबले बहुत कम प्रदूषण करती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग चलाई जा रही इस योजना का खास फोकस महिलाओं पर है। बीपीएल परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है। इसके लिए आपको केवाईसी फार्म भर कर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होता है।
रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे कुछ डॉक्यूमेंट्स की मांग की जाती है जिसके बाद आप आसानी से खुद को इस स्कीम से जोड़कर फायदा ले सकते हैं। मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और राशन कार्ड की फोटो कॉपी।