प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) का उद्घाटन । यह प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसमें रूस एक भागीदार देश के रूप में भाग लेगा।
ट्रेड शो में 2,400 से अधिक प्रदर्शक, 1,25,000 B2B आगंतुक और 4,50,000 B2C आगंतुक भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि 2250 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार व्यापार मेले का देश साझेदार रूस है, जिसका अर्थ है कि हम इस टाइम-टेस्टेड पार्टनरशिप को और मजबूत कर रहे हैं।” वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया, “यह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण है। इस आयोजन में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार भाग लेंगे। यूपी के सभी 75 जिलों के 2250 से अधिक प्रदर्शक भागीदार के रूप में भाग ले रहे हैं।” इंटरनेशनल ट्रेड शो की थीम ‘परम स्रोत यहीं से शुरू होता है (Ultimate Sourcing Begins Here)’ है।
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर नजदीकी मेट्रो स्टेशन
ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2025 तक पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन है। दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो के नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ट्रेन बदलकर नोएडा मेट्रो पकड़ें। सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉलेजपार्क है। बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से फेयर जाने के लिए हर आधे घंटे में फ्री शटल चलेंगी।
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एंट्री टिकट
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस शो में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है। मेले में प्रवेश के लिए UP International Trade Show 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर साइन अप करना होगा और उसके बाद मिले स्पेशल कोड और ई-बैज दिखाने होंगे।
इस बार रूस को पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल किया गया है। 26 सितंबर को रूस-भारत बिज़नेस डायलॉग का आयोजन होगा, जहां दोनों देशों के नीति-निर्माता, उद्योग जगत से जुड़े लोग, वित्तीय संस्थान और शैक्षणिक जगत के प्रतिनिधि नई संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
पढ़ें- यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पांच दिन में 10 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
ट्रेड फेयर की खासियत
आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग अपने पेवेलियन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो दिखाएगा। पेवेलियन में अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं, स्मार्ट डिस्प्ले और एक स्टार्टअप ज़ोन भी मौजूद रहेगा। ‘स्वाद उत्तर प्रदेश’ थीम के स्टॉल खानपान के प्रेमियों के लिए ‘स्वाद उत्तर प्रदेश’ थीम के तहत 25 स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां मुरादाबादी दाल, बनारसी पान और लस्सी, पंछी पेठा, जैन शिकंजी और मथुरा का पेड़ा जैसे व्यंजन आगंतुकों को परोसे जाएंगे।
समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 20 छात्रों और एससी/एसटी उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है। मेले के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा कारणों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी, मध्यम और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही 24 से 29 सितंबर तक सुबह 7 से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा क्षेत्र में ड्रोन, गुब्बारे और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया गया है।