प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का इंतजार कर रहे करोड़ों लाभार्थी को मई महीने की शुरुआत में खुशखबरी मिल सकती है। पात्र लाभार्थी किसानों के खाते में अगले 10-15 दिनों में सरकार पैसा ट्रांसफर कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान का पैसा 3 मई यानी अक्षय तृतीया के दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है। राज्य सरकारों ने आरएफटी साइन कर दिया है। RFT का मतलब होता है रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर। इसके बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि किसानों को 11वीं किस्त जल्दी ही मिल सकती है।

ई-केवाईसी अनिवार्य किया – पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। इसके लिए आपको नजदीकी सेवा केंद्र पर जाना होगा। जहां बायोमैट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जाएगी। अगर किसी वजह से ई-केवाईसी नहीं होती तो आपके अकाउंट में पीएम किसान की 11वीं किस्त जमा नहीं होगी।

नए रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करें?

अगर आपने अभी तक PM Kisan सम्मान निधि योजना में रजिस्टर नहीं किया है तो आप भी इसका फायदा ले सकते हैं। इसके लिए खुद को PM Kisan पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा।

Step 1: PM Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।

Step 2: यहां होम पेज के राइट साइट में ‘Farmers Corner’ दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इन किसानों को कभी भी नहीं मिलेगा योजना का लाभ, अगर गलती से मिल रहा है तो चुकाने पड़ेंगे पूरे पैसे

Step 3: यहां ‘New farmer registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।

Step 5: अपनी सही डीटेल्स के साथ फॉर्म को भरें।

Step 6: फॉर्म भरने के बाद एक बार रिव्यू कर लें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।