केंद्र सरकार ने किसानों के लिए PM Kisan Yojana के तहत कराना अनिवार्य किया है। जिसकी पहले अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई थी, पर इसकी लास्‍ट डेट बढ़ाकर 31 मई 2022 कर (PM Kisan Yojana eKYC) दिया गया है। जिससे किसानों को राहत मिली है, पर सरकार ने अस्‍थायी रूप से खुद से eKYC कराने की सुविधा को बंद कर दिया है। वहीं 11वीं किस्‍त कब मिलेगी यह भी स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है।

पीएम किसान योजना के पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर में पहले दी गई ई-केवाईसी की सुविधा को हटा दिया गया है। पोर्टल पर कहा गया है कि OTP और आधार आधारित वेरिफिकेशन को अस्‍थाई रूप से बंद किया गया है। इसके हट जाने से ई- केवाईसी खुद से नहीं किया जा सकेगा। लेकिन किसानों को अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करना होगा। लेकिन इसे अभी पोर्टल के माध्‍यम से नहीं किया जा सकता है।

फिर कहां कराएं ई- केवाईसी
OTP और आधार आधारित अथेंटिफिकेशन के बंद होने के बाद से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों पर जाना होगा। वहां पर आधार और अपने मोबाइल नंबर के साथ जाना होगा। इसके बाद आपके केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

क्‍यों जरूरी है ई- केवाईसी
सरकार ने पीएम किसान योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए ई- केवाईसी की प्रक्रिया को शुरू किया है। जिसके तहत सभी पंजीकृत किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इस कारण पीएम किसान योजना की किस्‍त पाते रहने के लिए यह प्रक्रिया करनी होगी।

11वीं किस्‍त के लिए अभी करना होगा इंतजार
केवाईसी कराने की अंतिम तारीख को बढ़ाने के बाद से 11वीं किस्‍त को लेकर यह बड़ा सवाल है कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्‍त कब खाते में आएगी। जिसे लेकर सरकार की ओर से भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं किसानों के स्‍टेटस में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में माना जा सकता है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।