किसानों को समय-समय पर आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी। इसके तहत किसानों को हर साल तीन किस्‍तों में 6000 रुपए दिए जाते हैं। इसके तहत किसान बीमा का भी लाभ ले सकता है, क्‍योंकि इस योजना को किसान मानधन योजना को भी जोड़ा गया है। वहीं कुछ ऐसे किसान हैं, जो पीएम किसान योजना के पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी इसका लाभ उठा रहे हैं।

अब सरकार की ओर से ऐसे लोगों के घर किस्‍तों के पैसे वापस करने को लेकर नोटिस भेजा जा रहा है। इसके बाद भी अगर ये लोग किसान सम्‍मान निधि योजना का पैसा वापस नहीं करते हैं तो इनपर सरकार की ओर से कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कहीं आपका इस लिस्‍ट में नाम तो नहीं शामिल है तो इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

कैसे चेक करें लिस्‍ट में आपका नाम है या नहीं?
आपको इस योजना के तहत पैसे वापस करने हैं या नहीं, इसकी जांच आप ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां फार्मर कॉर्नर वाले विकल्‍प में जाएं।
  • इसमें सबसे ऊपर की ओर रिफंड ऑनलाइन का विकल्‍प दिखाई देगा। अब इस विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियां भर दें।
  • 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्‍चा कोड भरकर गेट डेटा पर क्लिक करें।

इसके बाद अगर आपके पास You are not eligible for any refund amount लिखकर आता है तो इसका म‍तलब है कि आपको पैसे वापस नहीं करने हैं, लेकिन अगर रिफंड का विकल्‍प दिखाई देता है तो समझ लें कि आपको पैसे वापस करने होंगे। साथ ही आपके पास जल्‍द ही नोटिस भेजा जा सकता है। पैसे को रिफंड करने के लिए आप कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

31 जुलाई से पहले ई-केवाईसी
अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्‍द करा लें, क्‍योंकि इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 तक है। ई-केवाईसी नहीं कराने से आपके योजना का पैसा रुक जाएगा और 12वीं किस्‍त नहीं दी जाएगी।