PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे बैंक खातों में यह पैसा पहुंचाया जाता है।
इस योजना का लाभ कई ऐसे किसानों को मिल रहा है जो कि योजना की पात्रता सूची को पूरा नहीं करते। यानी ऐसे किसान जो कि इस योजना के लिए पात्र नहीं वे भी किस्त पा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने ऐसे 42 लाखों लाभार्थी किसानों की पहचान की है जो अयोग्य हैं। सरकार 42.16 लाख किसानों से 2,992.75 करोड़ रुपये की रिकवरी करने जा रही है। सरकार का कहना है कि ये वे किसान हैं जो कि इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं।
PM Kisan Yojana: आवेदन में एक चूक से रुक जाती है किस्त, ऐसे करें दुरुस्त
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में इस संबंध में जानकारी दी है। तोमर के मुताबिक असम से सबसे ज्यादा रिकवरी होगी। असम से 554.01 करोड़ रुपये को तो वहीं सबसे कम रिकवरी पश्चिम बंगाल से होगी। पश्चिम बंगाल में इस योजना का लाभ ले रही अपात्र किसानों से 76000 रुपये वसूल किए जाएंगे।
वहीं ऐसे कई किसान हैं जो कि इस स्कीम से जुड़े हैं लेकिन उनकी बीती कई किस्त रोक दी गई है। इसके अलावा ऐसे भी किसान हैं जो कि इस स्कीम से नए-नए जुड़े हैं लेकिन उन्हें किस्त जारी नहीं की गई है क्योंकि पेमेंट फेल हो जाता है। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अप्रैल 2020 से 21 जुलाई 2021 तक का आंकड़े बताते हैं कि 27,49,598 ट्रांजेक्शन फेल हो चुकी हैं।