प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 10वीं किस्त जारी की जा चुकी है। केंद्र ने इसे नए साल के पहले दिन यानी कि एक जनवरी, 2022 को लाभार्थियों के बैंक खातों में 2000 रुपए की सहायता राशि को ट्रांसफर करा दिया था। हालांकि, कुछ ऐसे भी किसान भाई हैं, जिनके खातों में कई कारणों से यह रकम नहीं क्रेडिट हो सकी।

जिन किसानों के खाते में पैसे नहीं आए, उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनके द्वारा अपना स्टेटस चेक करने पर “कमिंग सून” संदेश सामने आ जाता है। वैसे, इस स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है। संदेश साफ स्पष्ट करता है कि आपके खाते में पैसे जल्द आने वाले हैं। फिर भी लिस्ट में नाम नहीं आता है, तब आप इस बाबत शिकायत कर सकते हैं।

यह कंप्लेंट पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर की जा सकती है। यही नहीं, इसके अलावा कुछ और नंबर्स भी हैं, जहां आप अपनी शिकायत दे सकते हैं। ये इस प्रकार हैं:

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

स्टेटस चेक करने का यह है प्रोसेस: पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वहां फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। अब ‘बेनेफीश्यरी स्टेटस’ को खोले। आप नए पेज से डायरेक्ट किए जाएंगे, जहां आधार नंबर, बैंक खाता या फिर मोबाइल नंबर में से किसी एक चीज को चुनकर आगे का प्रोसेस “गेट डेटा” पर क्लिक कर के पूरा करें। पीएम किसान की किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी है। अगर आप यह काम नहीं करेंगे, तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

बता दें कि पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय योजना है। यह एक दिसंबर, 2018 से संचालन में है और इसके तहत सभी किसान परिवारों को 6000/- प्रति वर्ष की आय सहायता दी जाती है। इस योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।

राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करता है, जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं। यह फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। हालांकि, योजना के लिए कई बहिष्करण श्रेणियां हैं।