पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी 2022 को जारी की थी। जिसमें पीएम मोदी ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए 20 हजार 900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। लेकिन अभी तक बहुत से किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं पहुंचे है। जबकि इन किसानों को पहली सभी किस्तों के पैसे बराबर पहुंचते रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो आपको परेशान होने की जगह पीएम किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करना चाहिए। अगर आपके स्टेटस पर ये मैसेज आ रहा है तो जानिए इसका क्या मतलब है।

पोर्टल पर लिखा आ रहा है ये स्टेटस- पीएम किसान के पोर्टल पर किसी किसान के स्टेटस पर कमिंग सून लिखा दिखाई दे रहा है। तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए। क्योंकि इसका मतलब है कि आपके अकाउंट में जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि के 10वीं किस्त के पैसे क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं आपको अगर अपनी किस्त का ठीक-ठीक स्टेटस चेक करना है तो इसका तरीका भी मौजूद है जानिए इसके बारे में।

ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस – पीएम किसान की वेबसाइट पर जानकर राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद नया पेज खुलेगा और यहां आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
>> सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
>> इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।
>> Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
>> फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा।
>> इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कहां अटक गई PM Kisan की 10वीं किस्त? जानें- किस दिन खाते में आ सकती है रकम

पीएम किसान में ऐसे होता है रजिस्ट्रेशन – अगर अभी तक आपने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं लिया है और आगे लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। जिसके बाद पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।