भारतीय बाजार में सीएनजी कार की काफी डिमांड है। सीएनजी पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी सस्ती होती है इस वजह से लोग सीएनजी फिटेड कार लेना पसंद करते हैं। कम बजट वाली कार में कंपनी द्वारा सीएनजी किट फिट मिलती है। सीएनजी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। ऐसा ही एक सवाल यह होता है कि कौन सी कार सबसे बेहतर है?
यह तो एक ग्राहक ही तय कर सकता है कि उसके लिए कौन सी कार बेहतर है। हालांकि भारतीय बाजार में कई सीएनजी फिटेड कार वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा बेची जाती हैं। अगर आप भी कम बजट में सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन कार पर विचार कर सकते हैं।
ये हैं कुछ विकल्प:
1. Maruti Wagon R: यह कार सीएनजी किट (LXI CNG) के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 5.67 लाख रुपये तक है। इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 58 बीएचपी की पॉवर और 78 एनएम का टॉर्क करने में सक्षम है। यह कार सामान्य तौर पर 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 6,15,532 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
2. Maruti Celerio CNG: Celerio के सीएनजी वेरिएंट VXI CNG भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस कार में 998सीसी का इंजन लगा है जो कि 58.33 बीएचपी पर 78 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक हैचबैक कार है और इसमें ड्राइवर समेत पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। एक किलो ग्राम सीएनजी पर यह कार 30 किलो मीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। कार की कीमत 6,41,732 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं Maruti Dzire का टॉप मॉडल, इतनी देनी होगी EMI
3. Maruti Alto CNG: मारुति की अल्टो कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इस कार का सीएनजी वेरिएंट (Alto LXI S-CNG) भी उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी मोड पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। इस कार में 796सीसी का इंजन दिया है जो कि सीएनजी मोड पर 40.36 बीएचपी की पॉवर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार की कीमत 5,11,136 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।