अब आधार कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि कई बार नजदीकी आधार सेंटर नहीं मिलने से आधार बनवाने से लेकर आधार से जुड़े जरूरी काम नहीं हो पाते हैं, लेकिन अब नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), अंतरिक्ष विभाग और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने “Bhuvan Aadhaar” पोर्टल जारी किया है।
आधार कार्डधारक इस पोर्टल के माध्यम से तीन प्रीमियम सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें निकटता विश्लेषण, निकटतम आधार केंद्रों को सर्च करना नेविगेशन और आधार केंद्रों का भू-स्थानिक डिस्प्ले की सुविधा शामिल है।
अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर कैसे जानें?
- इसके लिए आपको bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं और आपको स्क्रीन के बाईं ओर चार ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
- अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र का पता लगाने के लिए आप ‘निकटवर्ती केंद्र’ विकल्प का चयन कर सकते हैं, और इस विकल्प का चयन करके आप अपना स्थान या शहर दर्ज करके अपने निकटतम आधार केंद्र का पता लगा सकते हैं।
- कोई भी ‘आधार सेवा केंद्र खोजें’ विकल्प से अपने निकटतम आधार केंद्र का चयन कर सकता है, जिसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र का नाम दर्ज करना होगा।
- तीसरा विकल्प के तहत आप अपना पिन कोड डालकर नजदीकी सेंटर खोज सकते हैं।
- इसके अलावा राज्य का नाम चयन कर नजदीकी सेंटर सर्च कर सकते हैं। इस विकल्प का उपयोग करके आप अपने जिले में राज्यवार आधार सेवा केंद्रों की सूची प्राप्त किया जा सकता है।
- टूल सेक्शन के तहत, एक आधार कार्ड धारक निकटता का उपयोग कर सकता है और अपने निर्दिष्ट आधार केंद्रों के सटीक स्थान को ट्रैक करने के लिए दिशा विकल्प प्राप्त कर सकता है।
आधार फेसआरडी ऐप
आधार फेसआरडी ऐप कार्डधारकों की बेहतर सहायता के लिए यूआईडीएआई ने हाल ही में एक नया ऐप जारी किया है। आधार कार्ड धारक प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने चेहरे को प्रमाणित करने के लिए घर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे के प्रमाणीकरण के लिए उन्हें अब नजदीकी आधार केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है।