Ayushman Card-Omicron : केंद्र सरकार ने देशवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत मिशन की शुरुआत की थी। जिसमें सरकार की ओर से पात्र लोगों को गोल्डन कार्ड मुहैया कराया जाता है। इसमें कार्डधारक अधिकतम 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। वहीं इस कार्ड का सीधा फायदा मजदूर, गरीब और सामान्य परिवार के लोग उठाते हैं और कई गंभीर बीमारियों का इलाज कराते हैं।
हाल ही में देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। ऐसे में आपके मन में सवाल उठता है कि, क्या इस कार्ड की मदद से ओमिक्रॉन का इलाज फ्री में हो सकता है। आइए जानते है ऐसी ही सभी सवालों के जवाब।
ओमिक्रॉन के इलाज में मिलेगी सहायत- आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब और कमजोर तबके के 10 करोड़ परिवार को स्वास्थ्य सुविध का लाभ दिया जाता है। जिसमें इन्हें 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा मिलता है। ऐसे में अगर इन परिवार में से किसी को ओमिक्रॉन होता है तो उसका फ्री इलाज होगा। हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।
इन शर्तों को करना होगा पूरा- जो लोग गांव में रहते है और उनका मकान कच्चा है, परिवार में कोई व्यस्क ना हो, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, परिवार अनुसूचित जाति, जनजाति से हो या फिर भूमिहीन, दिहाड़ी मजदूर और आदिवासियों को आयुष्मान भारत योजना में ओमिक्रॉन का फ्री इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।
ऐसे बनवा सकते हैं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड
>> इसके लिए नजदीकी पब्लिक सर्विस सेंटर जाना होगा।
>> यहां केंद्र अधिकारी आपका नाम लिस्ट में चेक करेंगे।
>> अगर आपका नाम आयुष्मान योजना के लाभार्थी की लिस्ट में होता तो आपको गोल्डन कार्ड मिलेगा।
>> इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, फोटो जैसे कुछ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अधिकारी के पास जमा करानी होगी।
>> इसके बाद जन सेवा सेंटर अधिकारी आपका रजिस्ट्रेशन करेगा।
>> रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
>> इसके बाद 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड घर पहुंच जाएगा।