OLA Electric Scooter: ओला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने इस स्कूटर को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर एक प्रीमियर के जरिए लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला एस वन और दूसरा एस वन प्रो है।
कैब एग्रीगेटर ओला की टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 8 सितंबर से बिक्री के उपलब्ध होने जा रहा है। कंपनी के मुताबिक ओला एस-1 20,000 रुपये एडवांस पेमेंट देकर खरीदा जा जा सकता है। अगर आप इस स्कूटर को डाउनेपमेंट पर खरीदने की सोच रहे हैं तो 12 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पर आप इसका प्रो वेरिएंट खरीद सकते हैं।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
इस टू-व्हीलर की कुल कीमत 1,22,099 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 1,10,099 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 1,42,128 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 32,029 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 3,948 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,63,500 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 53,401 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,725 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस स्कूटर की बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा। यह स्कूटर 10 रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्राइट और डार्क शेड्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर लेता है। जिसके साथ आपको 115 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड मिलेगी।
इसमें एक एलईडी लाइटिंग सेटअप है, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर और एलईडी टेललैंप मिलेंगे। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है।