Okinawa PraisePro: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग में हैं तो टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा के PraisePro पर विचार कर सकते हैं। यह स्कूटर 76,848 रुपये (नई दिल्ली, ऑन रोड प्राइस) में उपलब्ध है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर फुल चार्ज पर 88 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
आप इस स्कूटर को 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 68,848 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
आपको 36 महीने में कुल 88,884 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 20,036 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,469 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,02,240 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 33,392 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,704 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 58 किलो मीटर प्रति घंटे की है। कंपनी ने इस में 2.0 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी है। इसकी बैटरी 2-3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर की मोटर से 1000 Watt रेडेट पॉवर और 2500 Watt की पीक पॉवर जनरेट होती है। कंपनी इस स्कूटर पर तीन साल की मोटर और बैटरी वारंटी की ऑफर कर रही है।