Okinava Lite STD: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा ने बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उतारे हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको बजट करीब 65 हजार रुपये तक है तो ओकिनावा लाइट (Okinava Lite STD) पर विचार कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर फुल चार्ज पर 60 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
इस स्कूटर की कुल कीमत 63,990 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। आप इस स्कूटर को 6 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 57,990 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
आपको 36 महीने में कुल 74,880 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 16,890 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,080 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 86,100 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 28,110 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,435 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलो मीटर प्रति घंटे की है। कंपनी ने इस में 1.25 KWH की लिथियम आयन बैटरी दी है। इसकी बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही इसमें 250 W की मोटर पॉवर मिलेगी। कंपनी इस स्कूटर पर तीन साल की मोटर और बैटरी वारंटी की ऑफर कर रही है।