Summer Special Trains 2025 List, Time Table Delhi to Bihar: आने वाले दिनों में गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए भारतीय रेलवे कई रूट्स पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रही है। देश के सबसे व्यस्त रेलवे रूट्स में से एक दिल्ली हावड़ा रूट पर भी रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे उत्तर रेलवे द्वारा आने वाले दिनों में देश की राजधानी नई दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से बिहार के लिए संचालित की जाने वाली विभिन्न ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के बारे में…
नई दिल्ली – बिहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
04098 / 04097 आनंद विहार – सीतामढ़ी – आनंद विहार रिजर्व स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 04098 का संचालन 22 अप्रैल 2025 से 11 जुलाई 2025 के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुबह पांच बजे किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 04097 अप्रैल 23, 2025 से 12 जुलाई 2025 के बीच हर बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से सुबह तड़के 3.45 बजे चलाई जाएगी। अपने रूट पर ये दोनों ट्रेनें गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी।
04030 / 04029 आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर – आनंद विहार रिजर्व स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 04030 का संचालन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 22 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 के बीच हर मंगलवार और शनिवार को सुबह के नौ बजे किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 04029 का संचालन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 23 अप्रैल 2025 से 18 मई 2025 के बीच हर बुधवार और शनिवार को सुबह के 6.15 बजे किया जाएगा। अपने रूट पर ये दोनों ट्रेनें मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, औंडिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बालिया, सुरेमनपुर, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर रेलवे स्टेशन रुकेंगी।
04012 / 04011 दिल्ली – दरभंगा – दिल्ली रिजर्व स्पेशल ट्रेन: उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04012 का संचालन 22 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन से शाम 19.30 बजे किया जाएगा। इसी तरह से ट्रेन संख्या 04011 का संचालन 23 अप्रैल से 12 जुलाई 2025 के बीच हर बुधवार व शनिवार को रात 22.00 बजे किया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों का अपने रूट पर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, औंडिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन एवं समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
04094 / 04093 आनंद विहार टर्मिनल – जोगबनी – आनंद विहार रिजर्व स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 04094 का संचालन 24 अप्रैल 2025 से 10 जुलाई 2025 के बीच हर गुरुवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रात 23.55 बजे किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 04093 का संचालन 26 अप्रैल 2025 से 12 जुलाई 2025 के बीच हर शनिवार को सुबह के 9.30 बजे जोगबनी रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। अपने रूट पर यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, औंडिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगढिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया एवं फारबिसगंज रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
नोट: भारतीय रेलवे समय – समय पर विभिन्न परिस्थियों की वजह से अपनी ट्रेनों के टाइम, रूट व स्टॉपेज में बदलाव करता है। आपसे अनुरोध है कि किसी भी सूचना व विस्तृत टाइम टेबल की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें या फिर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES ऐप देखें।
Western Railway: 10 मई तक प्रभावित रहेंगी वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनें, जानिए क्या है वजह?