Maha Kumbh Special Train List: कुंभ के मेले को देखते हुए उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेनें देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से प्रयागराज जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों तक जाएंगी। उत्तर रेलवे द्वारा अब जिन ट्रेनोें का चलाने की घोषणा की गई है, वे छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार के श्रद्धालुओं और आम यात्रियों के लिए मददगार साबित होंगी। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा कुंभ मेले के लिए किन रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है।

02417 / 02418 – सूबेदारगंज – दिल्ली – सूबेदरागंज सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन – हफ्ते में दो दिन

गाड़ी संख्या 02417 सूबेेदारगंज से हर शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए चलेगी। 3 जनवरी से 28 फरवरी के बीच चलने वाली ये ट्रेन शाम 21.35 बजे पर सुबेदारगंज से चलेगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02418 दिल्ली जंक्शन से हर शनिवार और रविवार को सुबह 9.30 बजे चलेगी और शाम 19.40 बजे सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 4.1.25 से 1.3.25 के बीच किया जाएगा। अपने रूट पर ये दोनों ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी।

04145 / 04146 सूबेदारगंज – दिल्ली – सूबेदारगंज सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन – सप्ताहिक

गाड़ी संख्या 04145 दो जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 के बीच हर गुरुवार को शाम 21.35 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 04146 दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन से हर शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे चलेगी और उसी दिन शाम को 19.40 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन तीन जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। अपने रूट पर इन दोनों ट्रेनों को अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहरपुर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।

यहां पढ़िए कुंभ मेले से जुड़ी खबरें

08251 / 08252 रायगढ़ – वाराणसी – रायगढ़ – कुंभ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08251 रायगढ़ रेलवे स्टेशन से 25 जनवरी 2025 शनिवार को दोपहर दो बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह के दस बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 08252 27 जनवरी 2025 सोमवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन से सुबह के 10.50 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह के 5.25 बजे रायगढ़ पहुंचेगी। अपने रूट पर इस स्पेशल ट्रेन को चौंपा जंक्शन, बिलासपुर जंक्शन, पैन्ड्रा रोड, अनूपपुर जंक्शन, शहडोल जंक्शन, उमरिया, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन,. मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

01455 / 01456 पुणे – मऊ जंक्शन – पुणे कुंभ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01455 पुणे रेलवे स्टेशन से 8, 16 और 24 जनवरी व 6, 8 और 21 फरवरी 2025 सुबह के 10.10 पर अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह ट्रेन वाराणसी होते हुए दूसरे दिन रात 22.00 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01456 मऊ जंक्शन 9, 17, 25 जनवरी और 7, 9, 22 फरवरी 2025 को रात के 23.50 बजे चलेगी और तीसरे दिन दोपहर के 15.45 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर इन दोनों ट्रेनों को आजमगढ, शाहगंज, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, बानापुरा, हरदा, खिरकिया, छनेरा, तलवड़िया, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

03409 / 03410 मालदा टाउन – प्रयागराज रामबाग – मालदा टाउन कुंभ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03409 का संचालन हर गुरुवार और शनिवार (2.1.25 से 22.2.25) को मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से शाम 20.45 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी के रास्ते अगले दिन शाम 17.15 बजे प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03410 हर शुक्रवार और रविवार (3.1.25 से 23.2.25) को प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से शाम 19.15 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर में 14.30 बजे मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर इन दोनों ट्रेनों को बनारस, डीडीयू जंक्शन, बक्सर जंक्शन, आरा, दानापुर, पटना, राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किऊल जंक्शन, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा, न्यू फरक्का रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

09403 / 09404 अहमदाबाद जंक्शन – जंघई – अहमदाबाद जंक्शन कुंभ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद जंक्शन से 9, 16, 21 जनवरी व 5, 14, 15, 18, 19 और 26 फरवरी को शाम 21.15 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 3.00 बजे जंघई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09404 जंघई रेलवे स्टेशन से सुबह के 8.30 बजे (11, 18, 23 जनवरी व 7, 16, 17, 20 , 21, 28 फरवरी 2025) चलेगी। अपने रूट पर इन दोनों ट्रेनों को आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा किला, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें: रेल यात्री ध्यान दें! AC में सफर करना हो सकता है महंगा, जानें जनरल क्लास के किराए को लेकर रेलवे का क्या प्लान