नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट को एक और नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए संभावना तलाशी जा रही है। इस हाईवे के बन जाने से नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी।
गौतमबुद्ध नगर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का संचालन इसी साल शुरू हो जाएगा। उससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के लिए प्रशासन तमाम तरह की सड़कों का जाल बिछाने में लगी हुई है। जहां ये पहले ही गंगा और यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ चुकी है, वहीं अब नेशनल हाईवे -34 को एयरपोर्ट से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
एयरपोर्ट को मेट्रो से भी जोड़ने की है तैयारी
एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे 34 से जोड़ने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर यूपी सरकार द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिम यूपी से जोड़ना है। इसके बन जाने से यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में सहूलियत हो जाएगी।
यूपी में 15573 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे नए हाईवे, आगरा-मथुरा समेत कानपुर को मिलेगा फायदा
इस प्रस्ताव के साथ ही नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली मेट्रो से भी जोड़ने की योजना है। एयरपोर्ट को मेट्रो तथा दिल्ली एनसीआर से जोड़ने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बन जाने से यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके साथ ही यात्रियों को माल ढुलाई में भी आसानी होगी। यदि प्रदेश सरकार द्वारा इस हाईवे को सहमति बन जाती है तो उत्तराखंड से मध्य प्रदेश तक एयरपोर्ट पर माल ढुलाई आसान और सुलभ हो जाएगी। इसके साथ ही जहां बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा वहीं एक राज्य से दूसरे राज्य आसानी में आवाजाही भी आसान हो जाएगी।
इन जिलों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
वहीं इस हाईवे की बात करें तो एनसीआर से सटे जिले गाजियाबाद, नोएडा समेत बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों को एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी बन जाएगी। इस प्रस्ताव को लेकर NHAI के अधिकारी और प्राधिकरण के बीच पहले चरण की मीटिंग हो चुकी है। जिसके बाद इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।