New Delhi – Patna Amrit Bharat Express Timings: पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार को लोगों को उत्तर रेलवे एक बार फिर गुड न्यूज देने जा रहा है। उत्तर रेलवे आने वाले दिनों में उन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है, जिन्हें प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन ट्रेनों में नई दिल्ली से गोविंदपुरी, पंंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते पटना व राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। उत्तर रेलवे इस ट्रेन का नई दिल्ली और राजेंद्र नगर टर्मिनल से डेली संचालन करेगा।

ट्रेन संख्या 22361 राजेंद्र नगर टर्मिनस से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन – इस ट्रेन का संचालन आने वाली 31 जुलाई 2025 शाम के 19.45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने के बाद यह ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद के रास्ते अगले दिन दोपहर 13.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

22361 राजेंद्र नगर टर्मिनस से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइमिंग

रेलवे स्टेशनआगमन समयप्रस्थान समय
राजेंद्र नगर टर्मिनल19.45
पटना जंक्शन20.0020.10
दानापुर20.2320.25
आरा जंक्शन20.5420.56
बक्सर21.3821.40
पं. DDU जंक्शन23.3523.45
सूबेदारगंज02.0002.05
गोविंदपुरी04.2504.30
गाजियाबाद12.2312.45
नई दिल्ली13.10

ट्रेन संख्या 22362 नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन – इस ट्रेन का संचालन 1 अगस्त 2025 से शाम 19.10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। अपने रूट पर इस ट्रेन को गाजियाबाद, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, पंडित दीन दयाल जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11.45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल जंक्शन पहुंचेगी।

22362 नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइमिंग

रेलवे स्टेशनआगमन समयप्रस्थान समय
नई दिल्ली19.10
गाजियाबाद19.4619.48
गोविंदपुरी00.2500.30
सूबेदारगंज03.0003.05
पं. DDU जंक्शन07.4007.50
बक्सर08.5809.00
आरा जंंक्शन09.5509.57
दानापुर10.2810.30
पटना जंक्शन10.5011.00
राजेंद्र नगर टर्मिनल11.45

नोट: अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

गुड न्यूज! स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज, जानिए दोनों तरफ से रुकने का टाइम