Delhi to Bihar Trains: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर अपने घरों से दूर दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग यूपी बिहार लौटते हैं और इन यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे हर दिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। नई दिल्ली, आनंद विहार, गाजियाबाद, समेत एनसीआर के स्टेशनों से यूपी और बिहार के कई बड़े शहरों के लिए चलाई जा रही हैं।

इसी के तहत भारतीय रेलवे मंगलवार को भी दिल्ली से यूपी बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें चलने वाली हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो एक बार ट्रेनों की लिस्ट पर नजर डाल लीजिए।

ये रहीं दिल्ली से UP-बिहार जाने वाली ट्रेनें

Train No. 04032, आनंद विहारसहरसा स्पेशल ट्रेन – यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार सुबह 5-15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10-30 बजे बिहार के सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज जंक्शन, बगहा, नरकटियागंज जंक्शन, रक्सौल जंक्शन, बैरगनिया, सीतामढी, जनकपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 04060, आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन सुबह 10-30 बजे दिल्ली के आनंद विहार से चलकर दूसरे दिन दोपहर 3-15 पर बिहार के जयनगर पहुंचेगी। इस दौरा ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, रायबरेली जं., अमेठी, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं. , दरभंगा जं. और मधुबनी स्टेशन पर रुकेगी।

दिवाली-छठ पूजा पर 7000 स्पेशल ट्रेनें, पीएम मोदी के आदेश पर खास इंतजाम, रेल मंत्री का बड़ा बयान

Train No. 04068, दिल्ली जंक्शन- दरभंगा स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन मंगलवार शाम 7-30 बजे दिल्ली के दिल्ली जं स्टेशन से चलकर दूसरे दिन बुधवार को शाम 4-30 बजे बिहार के दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर जं., नरकटियागंज जं., रक्सौल जं., बैरगनिया, सीतामढी और जनकपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 04044, आनंद विहार- गोरखपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मंगलवार रात 11-15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा और बस्ती स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 04010, आनंद विहार- जोगबनी स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार रात 11-45 बजे चलकर तीसरे दिन गुरुवार को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर जोगबनी पहुंचेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी जं., बरेली कैंट., शाहजहाँपुर, सीतापुर जं.. गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर जं., देवरिया सदर, सीवान जं., छपरा, सोनपुर जं., हाजीपुर जं. शाहपुर पटोरी, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं., नौगछिया, कटिहार जं., पूर्णिया जं., अररिया कोर्ट, अररिया और फारबिसगंज जं. स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 04006, दिल्ली- जयनगर स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन दिल्ली जक्शन रेलवे स्टेशन से मंगलवार रात 11-05 बजे चलेगी और दूसरे दिन रात 11-45 पर जयनगर पहुंचेगी। सफर के दौरान ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., दरभंगा जं. और मधुबनी स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 04048, आनंद विहार-कटिहार स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मंगलवार दोपहर 15-30 बजे चलकर दूसरे दूसरे दिन दोपहर 3 बजे कटिहार जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन सफर के दौरान गोविंदपुरी, प्रयागराज जं., पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जं., बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं. एवं मानसी जं. पर रुकेगी।

Train No. 04070, नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मंगलवार रात 12-20 बजे चलकर दूसरे दिन रात 9 बजे राजगीर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर और बिहार शरीफ स्टेशनों पर रुकेगी।

Train No. 04052, नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेश से मंगलवार दोपहर 2-20 मिनट पर चलकर दूसरे दिन दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी। इस सफर के दौरान ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर आरा, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर और दरभंगा स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 02248, नई दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मंगलवार सुबह 8-25 बजे चलकर शाम 8-20 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 03436, आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार दोपहर 3-45 मिनट पर चलकर अगले दिन रात रात 11-30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज जं., पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना जं. बख्तियारपुर जं., मोकामा, किऊल जं., अभयपुर, जमालपुर जं., सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, पीरपैंती, साहिबगंज जं., बरहरवा जं. एवं न्यू फरक्का जं. स्टेशन पर रुकेगी।

कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, बिहार के लोगों को भी होगा फायदा, देखिए वेस्टर्न रेलवे की लिस्ट

Train No. 05220, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन मंगलवार रात 8 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलकर अगले दिन यानी बुधवार रात 12-45 बजेम मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सफर के दौरान गोविंदपुरी, प्रयागराज जं., पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र सोनपुर जं. एवं हाजीपुर जं. स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 02564, नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 5-55 पर चलकर अगले दिन दोपहर 3-10 पर बरौनी जंक्शन पर पहुंचेगी। इस दौरान ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा और मुजफ्फरपुर जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 02570, नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मंगलवार दोपहर 12-15 बजे चलकर अगले दिन सुबहर 10-00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, छपरा, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जं. स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 02398, आनंद विहार- गया स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मंगलवार को सुबह 8-20 बजे चलकर अगले दिन रात 12-30 पर गया पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी।

पंजाब, बिहार, बंगाल के लिए रेलवे ने दिवाली-छठ पर फिर चलाईं स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट, स्टॉपेज और शेड्यूल

Train No. 02394, नई दिल्ली- पटना स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से मंगलवार दोपहर 1-20 पर चलकर अगले दिन सुबह सात बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। सफर के दौरान ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी।

Train No. 05284, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मंगलवार सुबह 7 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 4-50 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। सफऱ के दौरान ट्रेन मुरादाबाद, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर जं., बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज जं., बेतिया, सगौली जं., बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी और मोतीपुर स्टेश पर रुकेगी।

Train No. 05112, नई दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से मंगलवार सुबह 12-50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 11-30 बजे छपरा पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन मुरादाबाद, बरेली जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, पिपराइच, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे जंक्शन, दिघवा दुबौली और मसरख स्टेशन पर रुकेगी।