पूरे मुंबई में आवागमन की सुविधा को बेहतर करने और यात्रियों के सफर को और आसान बनाने के लिए टैप इन टैप आउट सर्विस की शुरूआत कर दी गई है। गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने गेटवे ऑफ इंडिया से चर्चगेट मार्ग पर टैप-इन टैप-आउट सेवा का उद्घाटन किया। इस सर्विस के तहत यात्री डिजिटली सुविधा का उपयोग कर आसानी से सफर कर सकेंगे।

इस उद्घाटन समारोह के दौरान आदित्‍य ठाकरे ने कहा कि बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) पूरी तरह से डिजिटल होने वाली भारत की पहली बस सेवा है। पहले इस रूट की सभी 10 बसों में इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद 438 रूटों पर इसका विस्तार किया जाएगा।

कैसे काम करती है यह सर्विस
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की ओर से जारी वीडियो में भारत की पहली पूरी तरह से डिजिटल बस का डेमो दिखाया गया। टैप इन टैप सर्विस के तहत बस में चढ़ने और उतरने के लिए, यात्री या तो बस के पिछले प्रवेश द्वार पर लगी मशीन के सामने अपना स्मार्टकार्ड फ्लैश कर सकते हैं या ‘चलो’ मोबाइल ऐप का उपयोग कर प्रवेश या उतर सकते हैं।

कैसे वसूला जाएगा किराया
स्मार्टकार्ड और मोबाइल ऐप (चलो) से बस में चढ़ते समय यात्रियों को डिजिटल मशीन के सामने फोन या स्मार्टकार्ड फ्लैश करना होता है जो प्रवेश द्वार के पास चिपका होता है, और एक हरे रंग की टिक यात्रियों को बस में चढ़ने की अनुमति देती है। हालांकि, उतरते समय उन्हें टैप आउट करना होगा और बस का किराया ऐप या स्मार्टकार्ड से काट लिया जाएगा।

डिजिटल टिकटिंग सेवा
जानकारी दी गई है कि टिकटिंग सेवा पूरी तरह से डिजिटल तरीके से की जाएगी। इसलिए यात्रियों को टिकट का भुगतान करने के लिए अपने साथ परिवर्तन रखने की आवश्यकता नहीं है। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि 30 लाख यात्रियों में से 12 लाख से अधिक मोबाइल ऐप के जरिए और 2.10 लाख लोग स्‍मार्टकार्ड के साथ डिजिटल टिकटिंग लाभ उठाएंगे।