कोरोना वायरस की तीसरी लहर और सबसे नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में शुक्रवार को नई कोविड गाइडलाइंस जारी कर दी गईं। दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्कूल, कॉलेज इस पूरे माह बंद रहेंगे। बड़ी सभाएं और आयोजन 50 फीसदी क्षमता के साथ होंगे, जबकि कोरोना नियम तोड़ने वालों पर सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

सीएम शिवराज ने शुक्रवार को यह भी कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि सूबे में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों। लोगों के काम धंधे चलते रहें, पर साथ ही साथ कोरोना नियमों का पालन भी सही से होता रहे। क्या कहती हैं ताजा गाइडलाइंस?:

  • कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे।
  • मेलों जैसे बड़े समारोहों में जहां भारी भीड़ इकट्ठा होने की आशंका है, वे अगले आदेश तक प्रतिबंधित हैं।
  • नजदीकी हॉल में कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, पर हॉल की क्षमता 50 प्रतिशत से कम भीड़ के साथ हो।
  • सियासी, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षिक या ऐसी किसी अन्य सभा में 250 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।
  • खेल आयोजन स्टेडियमों में हो सकते हैं, पर भीड़ के साथ स्टेडियम की क्षमता 50 प्रतिशत से अधिक न हो।
  • कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा।
  • इन नियमों का उल्लंघन करने वालों को ठीक किया जाएगा और नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले आए, जो 239 दिनों में सबसे अधिक है। नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,82,129 हो गई। इसमें ओमीक्रोन के 5,753 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों (शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के) यह भी बताते हैं कि ओमीक्रोन केसों में गुरुवार से 4.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,72,073 हो गई है जो 220 दिनों में सर्वाधिक है। वहीं, संक्रमण से 315 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,85,350 हो गई है।

मंत्रालय ने आगे बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 3.48 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 95.20 प्रतिशत हो गई है। 19 मई को 24 घंटे में संक्रमण के 2,76,110 मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 1,54,542 का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 14.78 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 11.83 प्रतिशत है।