Metro Timings on Holi: होली को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश की तरह ही दिल्ली एनसीआर में धूम है तो दूसरी ओर यात्रियों के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने होली के दिन मेट्रो सर्विसेज की टाइमिंग को लेकर अहम अपडेट्स जारी किया है। कुछ ऐसा अपडेट नोएडा मेट्रो को लेकर भी सामने आया है। ऐसे में अगर आप होली के दिन मेट्रो से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो टाइमिंग का ध्यान रखना होगा।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए होली के दिन की टाइमिंग को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया है कि होली के दिन दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों पर सुबह से दोपहर ढाई बजे तक सेवाएं बंद रहेंगी और उसके बाद ही यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
DMRC ने होली को लेकर क्या दिया अपडेट?
DMRC ने बताया है कि दोपहर 2.30 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो पहले की तरह सभी लाइनों पर फिर से दौड़ने लगेगी। डीएमआरसी ने सभी यात्रियों से नए अपडेट का संज्ञान लेने को कहा है और उसी के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करने की सलाह दी है। खास बात यह है कि अन्य मेट्रो लाइन की तरह ही एक्सप्रेस लाइन भी बंद ही रहेगी।
दिल्ली मेट्रो और पाकिस्तान मेट्रो में कितना है फर्क, जानिए किराया और सुविधाओं में अंतर
Noida Metro को लेकर NMRC ने दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो की तरह ही नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन की मेट्रो सर्विसेज को लेकर NMRC का अपडेट आया है। NMRC ने बताया है कि एक्वा मेट्रो की सेवा होली के दिन दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी। दोपहर दो बजे के बाद 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो संचालित की जाएगी।
NMRC ने बताया है कि अप और डाउन दोनी ही लाइन पर एक साथ दो बजे नोएडा मेट्रो की सर्विसेज शुरू हो जाएंगी। हाल ही में दिल्ली मेट्रो से सफर को लेकर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने व्यवस्था की तारीफ की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…