रेलवे ने मेरठ से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट को बढ़ाया है। उत्तर रेलवे (NR) ज़ोन द्वारा संचालित और रखरखाव वाली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त 2024 को हरी झंडी दिखाई थी। पहले यह मेरठ सिटी से लखनऊ चारबाग तक चल रही थी लेकिन अब यह वाराणसी तक जाएगी। मेरठ-लखनऊ चारबाग वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 54वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। लेकिन अब वाराणसी जंक्शन तक चलेगी।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि मेरठ सिटी जंक्शन-लखनऊ चारबाग-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी तक कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा, “मेरठ सिटी जंक्शन – लखनऊ चारबाग – मेरठ सिटी जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अगस्त से मेरठ सिटी-वाराणसी-मेरठ सिटी के रूप में चलेगी।”

मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का पूरा ​​रूट, ट्रेन संख्या, समय जानें

मेरठ-वाराणसी-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22490/22489 के रूप में चलेगी। ट्रेन संख्या 22490 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे चलेगी और 18:25 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 22489 वाराणसी-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से सुबह 9:10 बजे चलेगी और 21:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।

यूपी-बिहार वालों की मौज! 20 जून से चलेगी पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग, स्टोपेज समेत बाकी डिटेल

मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कहां-कहां रुकेगी?

मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चार रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, लखनऊ चारबाग और अयोध्या धाम जंक्शन पर रुकेगी। मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देगी। इससे छात्रों को भी लाभ होगा। यह ट्रेन क्षेत्रीय व्यापार को और बढ़ावा देगी।