Covid-19 के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को एक बार फिर सख्‍त कदम उठाया है। अ‍ब दिल्‍ली में रहने वाले लोगों के लिए मास्‍क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही अगर कोई बिना मास्‍क पहने मिलता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। इसके अलावा डीडीएम की ओर से यह भी कहा गया है कि अभी स्‍कूलों को बंद करने का कोई प्‍लान नहीं है। यह पहले की तरह ही चलते रहेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि डीडीएमए की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा स्कूलों को बंद नहीं करने का निर्णय भी लिया गया है। स्कूलों के संचालन के लिए विशेषज्ञों से ली गयी सलाह के आधार पर एक अलग मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की जाएगी।

अप्रैल में ही मास्‍क से जुर्माना हटाया था
दिल्‍ली सरकार ने अप्रैल 2022 में ही मास्‍क की अनिवार्यता को खत्‍म कर दिया था। इसके साथ ही 2 अप्रैल को मास्‍क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना वापस ले लिया था। जिसके बाद से लोगों द्वारा मास्‍क का कम उपयोग किया जाने लगा और अब कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सरकार ने इसे फिर से अनिवार्य कर जुर्माना लगा दिया है।

अरविंद केजरीवाल कर रहे निगरानी
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोविड मामलों की पृष्ठभूमि में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को अधिक जांच और पात्र आयु समूहों के लिए टीकाकरण पर अधिक जोर देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जिन स्‍कूलों में बच्‍चे कोविड संक्रमित पाए गए हैं, उन स्‍कूलों में विशेष क्‍लास बंद करने के भी निर्देश जारी हैं।

कल 632 नए आए थे मामले
मंगलवार को दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है और कोविड से मौतों की संख्‍या भी न के बराबर है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण की दर 4.42 प्रतिशत रही।