सेकेंड हैंड कार खरीदना कई मायनों में एक बेहतर फैसला माना जाता है। कई लोग नई कार खरीदने में असमर्थ होते हैं तो वह पुरानी कार खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा करते हैं। वहीं कई लोग कार चलाना सीखना चाहते हैं इस वजह से भी सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं।

ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुरानी कार आसानी से खरीदी जा सकती है। यही वजह है कि कई बार ग्राहक असमंसज में होते हैं और सही फैसला नहीं ले पाते। अगर आप भी असमंजस में हैं तो कमर्शियल वेबसाइट Cars24 के जरिए कार खरीद सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको 35 हजार रुपये की रेंज में कार मिल जाएगी। ये हैं इस Cars24 वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ कार के विकल्प:-

1. Maruti Wagon R LX: वेबसाइट पर 2002 Maruti Wagon R LX सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 33,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,35,423 किलोमीटर चल चुकी है।

PURE EV Epluto 7G: 8 हजार रु डाउनपेमेंट देकर घर ले जाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 116 km तक की ड्राइविंग रेंज

2. Hyundai Santro Xing XG: वेबसाइट पर 2004 Hyundai Santro Xing XG सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 35,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,64,314 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Hyundai Santro Xing XP: वेबसाइट पर 2005 Hyundai Santro Xing XP सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 35,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह थर्ड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 2,29,898 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।