अगर आप पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। बाजार में ढेरों विकल्प हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। आप वारंटी के साथ और तीन फ्री सर्विस के साथ वाहन निर्माता कंपनी मारुति की पुरानी गाड़ियां ‘True Value’ स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं।

मारुति देशभर में फैले ‘True Value’ स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों की सेल करती है। इन स्टोर पर सर्टिफाइड और नॉन-सर्टिफाइड गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अबतक कंपनी इस प्लेटफॉर्म के जरिए 40 लाख से ज्यादा कारों की सेल कर चुकी है। आप चाहे तो घर बैठे ही ‘True Value’ की वेबसाइट पर विजिट कर इन स्टोर पर मौजूद कारों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

1. Swift LXI: कंपनी 2019 मॉडल की Swift LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 4,814 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Swift ZXI: कंपनी 2021 मॉडल की Swift ZXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 8,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 152 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Xl6 MARUTI XL6: कंपनी 2021 मॉडल की Xl6 MARUTI XL6 SMART HYBRID AUTOMATIC ZETA सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 9,95,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 2,803 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।