भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India Limited) की नई सेलेरियो (Celerio) भारत में 10 नवंबर, 2021 को लॉन्च होगी। एंट्री लेवल हेचबैक सेगमेंट के तहत आने वाली इस गाड़ी को बाजार में उतारने से पहले इसका टीजर जारी किया गया है, जो कि कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। टीजर इमेज में इलेक्ट्रिक ब्लू से मिलते-जुलते रंग की कार इसमें अंधेरे में नजर आईं, जबकि फ्रंट लाइट्स भी जलती दिख रही थीं।

सेलेरियो का अनावरण कंपनी की ओर से सबसे बड़ी लॉन्चिंग हो सकती है, जो संभवत: 2022 मॉडल के रूप में कदम रखेगी। कंपनी ने न्यू-जेनरेशन सेलेरियो के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक ₹11,000 की टोकन रकम के साथ अपनी गाड़ी बुक करा सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है कि इस नई सेलेरियो में 1.0-लीटर K10C डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन होगा। इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ हो सकता है।

टीजर के जरिए सामने आए डिटेल्स के अनुसार, उम्मीद है कि नई सेलेरियो पूरी तरह से अपडेटेड बाहरी लुक के साथ आएगी। कार में अपडेटेड हेडलैंप, बंपर और टेल लैंप होंगे। एंट्री-लेवल हैचबैक की फुल बॉडी किट को और भी खूबसूरत और आकर्षक प्रोफाइल के लिए ट्वीक किया जाएगा।

माना जा रहा है कि नई मारुति सेलेरियो को चार ट्रिम्स और कुल सात वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कम्पैटिबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन सरीखी सुविधाओं के साथ आइडियल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलने की संभावना है। कार में इसके अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टी-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है।

मौजूदा समय में आ रही सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है, जबकि यह दाम छह लाख रुपए तक जाता है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के जो ट्रिम ऑप्शंस होंगे, उनके नाम LXI, VXI, ZXI और ZXI+ होंगे। कंपनी की नई सेलेरियो अपने सेगमेंट की Honda Brio, Hyundai i10, Ford Figo, Chevrolet Beat, Nissan Micra Active, Renault KWID, Maruti S-Presso, Tata Tiago और Tata Punch को टक्कर दे सकती है।