Five Seater Cars in India: भारतीय बाजार में छोटी कार की काफी डिमांड रहती है। इस सेगमेंट की कारों के लिए वाहन निर्माता कंपनियों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। छोटी कार बजट में तो होती ही है साथ ही साथ बेहतर माइलेज भी देती है।
अगर आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ विकल्प के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेहतर रह सकते हैं।
1. Alto 800: मारुति सुजुकी की इस एंट्री लेवल कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है और यह कार पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट में भी उपलब्ध है। पिछले दो दशकों से घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है, यह कंपनी की ही नहीं बल्कि देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों में से एक है। ये कार एक लीटर पेट्रोल में 22.5 किलोमीटर की माइलेज देती है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार के जरिए किलो ग्राम सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज मिलेगी। यह कार 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट से लैस है। यह पेट्रोल वेरिएंट कार है और इसका इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
2. Maruti Suzuki Celerio: यह कार आल्टो से साइज में थोड़ी बड़ी है। कंपनी की इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में ग्राहकों को एस-सीएनजी बीएस6 वेरिएंट भी मिलता है। कार की शुरुआती कीमत 4.65 लाख रुपये ( (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली) है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली) है। इस कार में 998 cc का BS6 कम्प्लायंट इंजन लगाया गया है जो 6000 Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
3. Renault KWID: रेनॉल्ट क्विड की लुक देखने में एक छोटी एसयूवी जैसी लगती है जो बेहद आकर्षक है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल की खपत पर ये कार 25.1 किलोमीटर का माइलेज देती है। बजट कार होने के बाद भी कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन वाला इन्फो पैनल दिया है तो एसी, पावर विंडो जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं।