बढ़ती महंगाई के चलते कई लोग कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं। कई लोग नई कार खरीदन में असमर्थ होते हैं। वाहन निर्माता कंपनी मारुति भी अपनी ही पुरानी कारों की बिक्री करती है। कंपनी ‘ट्रू वैल्यू’ स्टोर के जरिए ग्राहकों के बेहतर कंडीशन वाली कार ऑफर करती है।
आपको इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ मारुति की ही गाड़ियां मिलती हैं। लेकिन खास बात यह है कि जो भी ग्राहक इस से कार खरीदता है उसे कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री मिलती है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
अगर आप ऐसी ही किसी कार की तलाश में हैं तो ‘ट्रू वैल्यू’ वेबसाइट पर कार सर्च कर सकते हैं। कंपनी अपनी वेबसाइट पर स्टोर में बिक्री के लिए मौजूद कारों की लिस्टिंग भी करती हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-
1. Alto K10 LXI: कंपनी 2015 मॉडल की Alto K10 LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 2,55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 24,528 किलोमीटर चल चुकी है।
2. Alto K10 LXI (O): कंपनी 2018 मॉडल की Alto K10 LXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 3,85,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 56,280 किलोमीटर चल चुकी है।
3. Wagon R VXI (O): कंपनी 2020 मॉडल की Wagon R VXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,65,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 19,548 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

