पुरानी कार खरीदना कई मायनों में एक बेहतर फैसला माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लाखों रुपये की बचत तो होती ही है साथ ही कार की जरूरत भी पूरी हो जाती है। पुरानी कार खरीदने के बाद कई लोग पछताते हैं तो कई लोग खुश रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जाती है। ऐसे में कई बार बेकार कंडीशन वाली कार खरीदने पर ग्राहक खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं।

अगर आप सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो आप कमर्शियल कार सेलिंग वेबसाइट http://www.cars24.com के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको 60 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक में आसानी से सीएनजी कार मिल जाएगी। ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Maruti Alto LX: कंपनी 2007 मॉडल की Maruti Alto LX सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 63,399 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 57,895 किलोमीटर चल चुकी है।

PURE EV Epluto 7G: 8 हजार रु डाउनपेमेंट देकर घर ले जाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 116 km तक की ड्राइविंग रेंज

2. Maruti Alto LXI: कंपनी 2012 मॉडल की Maruti Alto LXI CNG सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 1,30,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 58,120 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Hyundai Santro: कंपनी 2007 मॉडल की Hyundai Santro Xing XO ERLX EURO III सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 41,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोर्थ ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,04,515 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।