Mahindra एंड Mahindra ने IIT Madras में बनी रिसर्च-बेस्ड कैरेवैन बनाने वाली कंपनी कैंपरवैन फैक्‍ट्री से कोलाब्रेशन कर लिया है। इन कंपनियों ने मिलकर भारत में लक्‍जरी कैंपन भारत में बजट में बनाने की तैयारी की है। इसे सेल्‍फ ड्राइव टूरिज्‍म सेक्‍टर के लिए तैयार किया जा रहा है। यह वाहन Bolero डबल-कैब कैंपर गोल्‍ड प्‍लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

Bolero गोल्ड कैंपर पर बने लग्‍जरी कैंपर ट्रक के साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी। महिंद्रा ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि इसमें अंदर सोने के लिए, रसोई का पूरा बंदोबस्‍त, स्मार्ट वॉटर सॉल्यूशन, खूबसूरती से डिजाइन की गई फिटिंग और आरामदायक इंटीरियर दिया गया है, जो ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

चार लोगों के खाने और सोने की व्‍यवस्‍था
दी गई जानकारी में पता चला है कि हर एक कैंपर ट्रक में चार लोगों के सोने, चार लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था होगी। बायो टॉयलेट और शॉवर के साथ वॉशरूम, छोटे फ्रिज और माइक्रोवेव के साथ किचन व एयरकैंडिशन जैसी लग्‍जरी सुविधाएं दी जाएंगी।

टूरिज्‍म के लिए बेहतर होगा यह वाहन
यह कैंपर टूरिज्‍म के लिए बेहतर होगा। इसे चलाने के लिए किसी तरह के अलग लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी। साथ ही इस वाहन को टूर एजेंसियां किराए पर दे सकती हैं। इस कैंपर में सफर करने वाले यात्रियों को कहीं अलग से रुकना नहीं पड़ेगा, वे सफर के दौरान ही अपने मूलभूत सुविधाओं को प्राप्‍त कर सकते हैं।

इन यात्रियों के लिए बड़ी राहत
Mahindra Automotive की मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट हरीश लालचंदानी ने कहा कि इस सेगमेंट में यात्रियों के जरूरत को देखते हुए लाया गया है। इस वाहन से लोगों की मंजिल बिना रुकावट के पूरी होती है। महिंद्रा की ओर से यह भी कहा गय है कि यह दूर दराज के क्षेत्रों में नहीं मिलने वाले जगहों पर उनकी सुविधाओं को पूरा करता है।