भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट पर भी फोकस कर रही है। अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो महिंद्रा की E Verito कार खरीद सकते हैं। इस कार के D6 वेरिएंट को आप 1 लाख 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते हैं।
कार की कुल कीमत 11,04,595 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 9,94,595 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
पांच साल के दौरान आपको कुल 12,62,040 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,67,445 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 21,034 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 13,78,356 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 3,83,761 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 16,409 रुपये ईएमआई भरनी होगी। इस कार में आपको 1196 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 72.42 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार 11 घंटे और 30 मिनट में फुल चार्ज होती है। एकबार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 110 किलो मीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें 288ah की लिथियम ऑयन बैटरी लगी है और इसकी टॉप स्पीड 86 किलो मीटर प्रति घंटा है। इस कार में आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग और पावर स्टीयरिंग मिलेगा।