कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि उनके बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नहीं। अगर आ रहा है तो कितना पैसा आ रहा है। इसके अलावा अगर सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो इसके पीछे क्या कारण है?

कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं मालूम कि आखिरकार गैस पर सब्सिडी का फायदा कैसे लिया जाता है। एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं आ रही है तो ऐसा आधार लिंक न होने के कारण हो सकता है। अगर आप सब्सिडी पाना चाहते हैं तो आधार लिंक जरूर करवा लें।

Paytm के जरिए LPG सिलिंडर बुक करने का ये है तरीका, झटपट होगा काम

गैस सब्सिडी उन्हें ही मुहैया करवाई जाती है जिनका गैसे कनेक्शन आधार कार्ड के साथ लिंक्ड होता है। गैस सिलिंडर पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।

जिन लोगों की सालाना इनकम करीब 10 लाख रुपये (पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर) से ऊपर है उनको सब्सिडी की सुविधा नहीं दी जाती है। यह स्वैच्छिक है कि कोई सब्सिडी ले या नहीं। सैकड़ों ऐसे लोग हैं जिनकी आर्थिक हालात बेहद अच्छी है तो वे अपनी सब्सिडी छोड़ देते हैं।

अब एक मिस्ड कॉल के जरिए मिलेगा नया कनेक्शन

एलपीजी कनेक्शन के लिए सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नई सर्विस शुरू की है। इस नई सर्विस के तहत ग्राहकों को मिस्ड कॉल के जरिए नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा। इसके लिए ग्रहाकों क 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल के बाद खुद कंपनी ग्राहक से संपर्क करेगी। संपर्क करने के बाद ग्राहक से आधार कार्ड की जानकारी और अन्य डॉक्यूमेंट की जानकारी की मांग की जाएगी।