LPG Cylinder Booking: मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन ‘पेटीएम’ के भारतीय बाजार में करोड़ों यूजर्स हैं। पेटीएम के जरिए बिजली का बिल, पानी का बिल, एलपीजी का बिल आदि कई भुगतान किए जा सकते हैं। पेटीएम के जरिए भुगतान ही नहीं बल्कि एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग भी की जा सकती है।
ग्राहक चुटकियों में घर बैठे अपने मोबाइल से ही सिलिंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की भी जरूरत नहीं। सिलिंडर घर पर बुकिंग के बाद डिलीवर कर दिया जाएगा।
खाते में LPG Gas सब्सिडी के कितने पैसे हुए जमा घर बैठे ही पता कर सकते हैं, जानें स्टेप्स
ये है तरीका:
1. अपने मोबाइल में मौजूद पेटीएम एप्लीकेश को खोल लें
2. अब होम स्क्रीन पर दिख रहे‘Recharge and Pay Bill’ पर क्लिक कर दें
3. ‘Book a Cylinder’ पर क्लिक करें
4. अब अपने ग्रैस प्रोवाइडर का नाम चुन लें
5. अपना कंज्यूमर नंबर/मोबाइल नंबर/17 नंबर की एलजीपी आईडी दर्ज कर दें
6. इतन करने के बाद ‘Proceed’ के विकल्प पर क्लिक कर दें
7. अब आपके सामने नए पेज पर वो सभी जानकारी आएंगी जो आपने दर्ज की होंगी
8. जानकारी सही होने के बाद ‘Proceed to Pay’ पर क्लिक कर भुगतान करने के बाद सिलिंडर बुक हो जाएगा।
वहीं गैस कंपनियों ने नंबर जारी किए हुए हैं जिनके जरिए बुकिंग की जा सकती हैं। ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। आपको केवल REFILL टाइप कर भेजना होगा। वॉट्सऐप की मदद से स्टेटस का भी पता लगाया जा सकता है।
Indane गैस के लिए वॉट्सऐप नंबर है 7588888824 है। इस नंबर पर आपको REFILL टाइप करके भेजना होगा। इसके बाद इंडेन गैस को आपकी रिक्वेस्ट मिल जाएगी। क्योंकि आपका नंबर गैस एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड है इसलिए आपके दर्ज पते के आधार पर आपको सिलिंडर डिलीवर कर दिया जाएगा।