LPG cylinder price in Delhi, Chennai, Kolkata and Mumbai: कोरोना संकट के बीच आम आदमी को एलपीजी गैस सिलंडर के लिए अब 32 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे। दिल्ली में अक्टूबर महीने के लिए 19 किलो ग्राम एलपीजी सिलिंडर के रेट 32 रुपये तक बढ़ गए हैं। वहीं 14 किलो ग्राम वाले सिलिंडर के दाम जस के तस हैं।
इस महीने तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने दिल्ली में 14 किलो का सिलिंडर 594 रुपये पर मिल रहा है। कोलकाता में इसकी कीमत 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610 रुपये तय की गई है।
वहीं दिल्ली के अलावा 19 किलो ग्राम सिलिंडर की कीमत कोलकाता में 1220 रुपये, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1113.50 रुपये और देश के चौथे बड़े महानगर चेन्नई में 1276 रुपये तय की गई है।
दिल्ली में बीते महीने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,133.50 रुपये थी। कोलकाता में यह 1,196 रुपये से बढ़कर 1,220 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई में 1,089 रुपये से बढ़कर 1,113.50 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में कीमत 1,250 रुपये से बढ़कर 1,276 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। राज्य के अलग-अलग टैक्स दर के मुताबिक सिलिंडर के दाम तय होते हैं। इस वजह से किसी हर राज्य में दर अलग-अलग होती है।
1 अक्टूबर से मुफ्त सिलिंडर पाने की मियाद खत्म: प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार मुफ्त गैस सिलिंडर मुहैया करवा रही थी जिसकी मियाद 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है। मोदी सरकार ने लॉकडाउन के चलते गरीबों की मदद के लिए योजना को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ाया था।
