LIC Term Insurance Plan Jeevan Anmol: टर्म इंश्योरेंस प्लान के जरिए कोई शख्स मृत्यु, बीमारी और अक्षमता से अपने परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। टर्म प्लान में किया गया निवेश पॉलिसीधारक को अन्य पॉलिसी की तरह मैच्योरिटी पर रिटर्न मुहैया नहीं करवाता। ऐसा इसलिए क्योंकि टर्म प्लान एक प्रकार का अनुबंध है जिसके मुताबिक अगर पॉलिसी पीरियड के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को एकमुश्त राशि दी जाती है।

यूं तो बाजार में अलग-अलग कंपनियों के टर्म प्लान मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक अक्सर असमंजस की स्थिति में होते हैं कि वे कहां से पॉलिसी लें। अगर आप टर्म प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी में निवेश करना सही रहेगा। एलआईसी की टर्म पॉलिसी का नाम जीवन अनमोल (टेबल नंबर 822) है।

इसमें आप रोजाना अगर 4 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको कुल 6 लाख रुपये का कवर हासिल होगा। अगर आपकी उम्र 21 साल है और पॉलि‍सी टर्म 23 साल है तो आपका सम ऐश्योर्ड 6 लाख का होगा। जैसा कि यह टर्म प्लान है इसलिए इस योजना के अंतर्गत कोई मैचुरिटी राशि का भुगतान नहीं किया जाता क्योंकि, यह एक प्योर रिस्क कवर योजना है। 18 से 55 साल का कोई भी शख्स इस पॉलिसी को खरीद सकता है। पॉलिसी की न्यूनतम सम एश्योर्ड 6 लाख तो वहीं अधिकतम 24,00,000 है। इस पॉलिसी में 5 से लेकर 25 साल के टर्म विकल्प को चुना जा सकता है।

इस पॉलिसी में आपको एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा। आपको सालाना कुल 1628 यानी प्रतिदिन चार रुपये भरने होंगे। वहीं आपकी कर योग्य आय से हर साल जीवन बीमा के 1,50,000 रुपये तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80सी के तहत छूट दी जाती है। पॉलिसी को हर साल रिन्यू करवाया जा सकता है।