सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने गुरुवार को कहा कि वह गड़बड़ी करने वाले उन संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर उसके ‘लोगो’ का अनधिकृत इस्तेमाल कर रहे हैं। एलआईसी ने अपने चेतावनी नोटिस में जनता से ऐसी संस्थाओं की पेशकश का शिकार नहीं होने को कहा है, जो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच पर उसके ‘लोगो’ का दुरुपयोग कर रही हैं।

नोटिस में कहा गया, ‘‘हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ बेईमान सेवा प्रदाताओं और एजेंटों ने वेबसाइट और ऐप बनाए हैं, जिसके द्वारा वे हमारे ट्रेडमार्क / सेवा चिह्नों का उपयोग करके ग्राहकों को ‘बीमा और बीमा सलाहकार सेवाएं’ जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ इसमें आगे कहा गया कि डोमेन नाम भ्रामक रूप से एलआईसी के डोमेन नाम के समान हैं और ऐसा भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है कि वे किसी तरह एलआईसी से जुड़े हुए हैं या उसके द्वारा अधिकृत हैं।

ऐसे कस्टमर को किया जा रहा है गुमराह – भारतीय जीवन बीमा निगम के अनुसार शातिर एजेन्ट्स ने एलआईसी के Logo वाली वेबसाइट्स और ऐप्स बनाए है। जिसमें एलआईसी से मिलता जुलता डोमेन और वेबसाइट का डिजाइन है। ऐसे में कस्टमर एलआईसी के विश्वास के चलते यहां पर पॉलिसी खरीदते हैं। तो उनके साथ फ्रॉड किया जा सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा – लोगों को सावधान किया जाता है कि हमारे प्रोडक्ट्स से संबंधित सभी जानकारियां हमारी वेबसाइट http://www.licindia.in पर उपलब्ध है और ऐसे बेईमान लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए। इन डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद किसी झूठी या भ्रामक जानकारी के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: LIC ले आया नया Dhan Rekha Plan, जानें- क्या हैं इस मनी बैक योजना की खासियतें

एलआईसी को बताएं ऐसी वेबसाइट के बारे में – देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने कहा, तथ्यों और परिस्थितियों के अंतर्गत, ग्राहकों, आम जनता और पॉलिसीधारकों से अनुरोध किया है कि अगर सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से हमारे सर्विस मार्क्स के ऐसे किसी गलत या अनधिकृत और उल्लंघनकारी इस्तेमाल की जानकारी पाते हैं। तो कृपया इसे हमारी जानकारी में लाएं। ताकि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकें।

(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)