पुरानी कार खरीदना कई मायनों में बेहतर सौदा माना जाता है। कई लोग बजट कम होने की वजह से नई कार खरीदने की बजाय पुरानी कार खरीदते हैं। बैंक जिस तरह नई कार पर लोन मुहैया करते हैं ठीक उसी तरह पुरानी कार के लिए भी लोन ऑफर करते हैं।
पुरानी कार के लिए लोन कैसे लिया जाए इसे लेकर लोगों में कई तरह के कन्फ्यूजन रहते हैं। इस तरह का लोन अप्लाई करने से पहले आपको कई चीजों की जांच करनी होती है। उदाहरण के लिए, इस्तेमाल की गई कार जिसे आप खरीद रहे हैं, क्या उसपर फाइनेंस फैसिलिटी है या नहीं। वहीं कई बैंक तीन साल से ज्यादा पुरानी कार के लिए लोन ऑफर नहीं करते।
लोन अप्लाई करने से पहले ग्राहकों को पुरानी कार खरीदने के लिए मार्केट में मौजूद तमाम फाइनेंस ऑफर की जांच कर लेनी चाहिए। मसलन कौन सा बैंक कितनी फीसदी की ब्याज दर पर कर्ज दे रहा है। पुरानी कार खरीदने के लिए आपको कार की कीमत (डील के मुताबिक) 20-30 फीसदी डाउन पेमेंट करने किए कहा जाएगा। इसके बाद बची रकम पर आपको लोन मुहैया करवाया जाएगा। आपको लोन अप्लाई करने से पहले फाइनेंशियल और नौकरी से संबंधित जानकारी देनी होगी।
इसके साथ ही आपको बैंक के साथ लोन की डिटेल्स पर चर्चा करना चाहिए। जैसे कि आप कितनी राशि के पात्र हैं, ब्याज की दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन अवधि और आपकी ईएमआई। आमतौर पर नई कारों की खरीद के लिए लोन सस्ता मिलता है जबकि पुरानी कारों पर उच्च ब्याज दर मिलता है।
बैंक से लोन के बारे में सभी जानकारियां लेने के बाद आपको आयु प्रमाण के साथ फोटो पहचान पत्र (जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) आदि को लोन आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होता है। इसके साथ ही आपको पासपोर्ट साइज फोटो, पता आदि के लिए दस्तावेज भी देने होते हैं।
बैंक आपसे सैलरी स्लिप की भी मांग करते हैं। वहीं अगर आप सेल्फ इम्पलॉयड हैं तो बैलेंस शीट और लाभ और हानि अकाउंट से जुड़ी पिछले 2 वर्षों के आय की गणना आदि की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही आटीआर से संबंधित जानकारियां भी देनी होंगी। इन सब बातों को अपना कर अगर आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो ज्यादा फायदे में रह सकते हैं।