COVID-19: कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर है। दरअसल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने रैपिट एंटीजन टेस्ट किट के रिजल्ट को मानने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब कोरोना मरीज को टेस्ट के लिए घर से बाहर नहीं जाना होगा और घर पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 10 से 15 मिनट में कोरोना वायरस की पुष्टि कर सकेंगे। आपको बता दें इस समय बाजार में कुछ टेस्ट किट उपलब्ध हैं। जिनके जरिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा सकता है।

Mylab की रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट – ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन पर Mylab CoviSelf के नाम से रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट मौजूद है। जिसे 250 रुपये में आसानी से खरीदा जा सकता है और घर पर आसानी से कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। ये टेस्ट किट 18 साल से अधिक उम्र के वयस्क के लिए है जिसमें नाक के स्वाब का यूज करके टेस्ट किया जाता है। वहीं Mylab CoviSelf रैपिट एंटीजन टेस्ट किट का रिजल्ट देखेन के लिए MyLab Coviself ऐप का यूज करना होगा। जिसके जरिए 15 मिनट में कोविड रिजल्ट सामने होगा।

PanBio COVID 19 एंटीजन रैपिड टेस्ट किट – रैपिड एंटीजन टेस्ट किट में दूसरा ऑप्शन PanBio की किट है। इसे अमेजन से 1000 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसमें कंपनी ने 4 एंटीजन रैपिट टेस्ट किट दी है। वहीं कंपनी का दावा है कि, इस किट से गर्भवती महिलाएं भी टेस्ट कर सकती है और सभी टेस्ट का रिजल्ट 15 मिनट में पता किया जा सकता है।

Angcard Covid 19 सेल्फ टेस्टिंग किट – Angcard बायोटेक की एंटीजन सेल्फ टेस्टिंग किट की कीमत 250 रुपये है। कंपनी का दावा है कि, उनकी टेस्ट किट ICMR के अनुसार पहली लार आधारित सेल्फ टेस्ट किट है। इसे कंपनी की वेबसाइट या मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भाजपा हेडक्वार्टर में फूटा कोरोना बम, 42 कर्मचारी पॉजिटिव, यहीं मीटिंग में शामिल हुए थे योगी, शाह

CoviFind COVID 19 रैपिड एजी सेल्फ टेस्ट – ये टेस्ट किट बफर ट्यूब, 1 स्टेराइल नेजल स्वैब, 1 टेस्ट डिवाइस, 1 डिस्पोजल बैग और एक इंस्ट्रक्शन बुक के साथ आती है। इस रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को अमेजन से 535 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही टेस्ट के रिजल्ट को देखने के लिए CoviFind ऐप यूज करना होता है। वहीं कंपनी का दावा है कि, इस टेस्ट किट से दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यूज किया जा सकता है।