LPG सिलेंडर बुक करते समय लोगों की शिकायत रहती है कि, सिलेंडर बुक करना काफी मुश्किल का काम है और कई बार जल्दी बुकिंग नहीं हो पाती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि यहां हम आपको इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की मदद से सिलेंडर बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसमें चुटकी बजाते ही आपका एलपीजी सिलेंडर आसानी से बुक हो जाएगा। बता दें कि इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस के सिलेंडर इस ऐप की मदद से बुक किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि, आप आखिर कैसे इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की मदद से एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से ट्वीट करके बताया गया है कि, IPPB ऑनलाइन अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग को आसान और सुरक्षित बनाता है। साथ ही ट्विट में एक यूट्यूब के वीडियो का लिंक भी दिया गया है। जिस पर जाकर आप आसानी से IPPB से एलपीजी सिलेंडर बुक करना सीख सकते हैं।
बुकिंग के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स – गैस सिलेंडर बुक करने के आसान तरीके के बारे में सोच रहे हैं? चिंता न करें और आईपीपीबीऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके इन
>> सरल चरणों का पालन करें.. ये है तरीका…
>> आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें।
>> लॉग इन करें और पे बिल पर क्लिक करें, एलपीजी सिलेंडर चुनें।
>> अपना बिलर चुनें, उपभोक्ता/वितरक/एलपीजी आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
>> Get Bill पर क्लिक करें, पेमेंट मेथड चुनें. पेमेंट, कंफर्म और पे पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
>> आपकी LPG Cylinder बुकिंग सफल हो गई है और आपको एक कंफर्मेशन SMS प्राप्त होगा।
>> अन्य चैनलों के माध्यम से की गई बुकिंग के लिए, ऐप में स्कैन और पेमेंट विकल्प का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है।
रसोई गैस कनेक्शन के लिए इस पर करनी होगी मिस्ड कॉल – IOCL के ट्विट के अनुसार नया कनेक्शन लेने के लिए कस्टमर को 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा। जिसके बाद IOCL का कर्मचारी आपसे खुद संपर्क करेंगा। इसके बाद एड्रेस प्रूफ और आधार के जरिए आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा। आपको बता दें इस नंबर के जरिए आप गैस रिफिल भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा।
पुराने कनेक्शन का पता भी माना जाएगा एड्रेस प्रूफ – अगर आपके परिवार के पास पुराने पते पर कोई गैस कनेक्शन है। तो भी आपको नया गैस कनेक्शन मिल सकता है। इसमें आपको एड्रेस प्रूफ की भी सुविधा होगी। दरसअल नए कनेक्शन के लिए आप पुराने कनेक्शन के कागज दिखाकर एड्रेस प्रूफ के तौर पर यूज कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपनी गैस एजेंसी जाना होगा। जहां आपके पुराने कनेक्शन के कागज वेरिफाई होंगे और आपका नए कनेक्शन का एड्रेस प्रूफ पूरा हो जाएगा।
