IRCTC’s Shimla-Manali Summer Special AC Tourist Train Tour Pack: भयंकर गर्मी के मौसम में घूमने की योजना बना रहे या बना रही हैं, तब हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के हिस्सों में जहां मौजूदा समय में चिलचिलाती धूप और झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। वहीं, शिमला-मनाली में मौसम इन इलाकों के बरक्स थोड़ा राहत देने वाला है। सबसे खास बात है कि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) इन दिनों शिमला-मनाली के ट्रिप पर शानदार ऑफर भी दे रहा है।
आईआरसीटीसी का शिमला-मनाली का टूर पैक आठ रातों और नौ दिनों का है, जिसके लिए प्रति व्यक्ति को 29 हजार 710 रुपए चुकाने होंगे। आईआरसीटीसी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट- irctctourism.com के मुताबिक, यह टूर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन के जरिए होगा, जिसकी शुरुआत 11 मई से महाराष्ट्र के पुणे से होगी।
वेबसाइट के अनुसार, ट्रिपल शेयरिंग में एक व्यक्ति के लिए पैक का टैरिफ 23 हजार 950 रुपए से शुरू होगा और सिंगल शेयरिंग में यह रकम लगभग 29 हजार 710 रुपए (जीएसटी शामिल) हो जाएगी। बता दें कि आईआरसीटीसी, भारतीय रेल की टिकटिंग के काम से जुड़ी इकाई है।
पैकेज का नाम- शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन (डब्ल्यूजेडटीटी03) है। ट्रेन में थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी बोगियां होंगी। यही नहीं, यात्रियों के लिए इस टूर पैकेज के तहत ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और एसी होटल में ठहरने का बंदोबस्त भी होगा। टूर पैक से जुड़ी ये बातें भी जान लें:
1- आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट के अनुसार, बोर्डिंग और डीबोर्डिं प्वॉइंट्स में पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा शामिल हैं।
2- थर्ड एसी में इस पैक की शुरुआत 23 हजार 950 प्रति व्यक्ति के किराए से होती है, जो कि ट्रिपल शेयरिंग (तीन लोगों के मामले में) पर मान्य होगा। वहीं, इसी बोगी में ट्विन शेयरिंग (दो लोगों के साथ) करने पर प्रति व्यक्ति के लिए किराया 24 हजार 890 रुपए लगेगा।
3- आईआरसीटीसी का पोर्टल बताता है कि पैकेज के तहत एसी होटल में ठहरना, स्थानीय इलाकों में एसी टूरिस्ट बसों से घूमना और साइटसीइंग शामिल होगी। टूर में बाकी सुविधाओं के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर भी होगा।
4- हालांकि, ऐतिहासिक स्थलों पर प्रवेश शुल्क, गाइड की फीस और निजी चीजों का खर्च पैकेज में शामिल नहीं होगा।
5- आईआरसीटीसी टूरिज्म इसके अलावा पांच रातों और छह दिनों वाला कलिमपॉन्ग, गैंगटॉक और दार्जिलिंग का टूर भी ऑफर कर रहा है। इससे जुड़ी जानकारी आईआरसीटीसी के टूरिज्म पोर्टल पर आपको मिल जाएगी। टेबल में देखिए कि आखिर किस श्रेणी में इस टूर के लिए कितनी रकम चुकानी होगीः