Indian Railways IRCTC Kashimahakal Express Varanasi-Indore: रेल यात्री काशीमहल एक्सप्रेस से जल्द तीन प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) जल्द ही वाराणसी से इंदौर के बीच ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। इस ट्रेन में सफर कर यात्री श्री महाकालेश्वर, श्री ओंकारेश्वर और काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। यह आईआरसीटीसी की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन सेवा है। यह ट्रेन तीन प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी।
इस ट्रेन की सेवाएं 20 फरवरी से शुरू हो ही हैं लेकिन इससे पहले 16 फरवरी को इसे वाराणासी से लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले रेलवे 2 कॉर्पोरेट ट्रेनों का अहमदाबाद-मुंबई और लखनऊ-नई दिल्ली रूट पर संचालन कर चुका है। इन दोनों ही रूट्स पर तेजस का संचालन किया जाता है।
बात करें काशीमहाकाल एक्सप्रेस की तो यह भोपाल के संत हरीनगर, कानपुर, लखनऊ, बीना, झांसी, सुल्तानपुर को वकर करेगी। ट्रेन की सेवाएं हफ्ते में तीन दिन के लिए दी जाएंगी। यह ट्रेन रात में चलाई जाएगी। बात करें इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की तो यह सुपरफास्ट एयर कंडीशनर है इसमें यात्रियों को स्लीपर क्लास की सेवाएं दी जाएंगी। वहीं वेज खाना, ऑन-बोर्ड बेडरोल और हाउसकीपिंग सेवाएं भी दी जाएंगी। यही नहीं यात्रियों को ट्रेवल बीमा भी दिया जाएगा जिसकीक कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है।
यात्री इसकी टिकट मोबाइल ऐप आईआरसीटी रेल कनेक्ट (Irctc Rail Connect) और आधिकारिक वेबसाइट https://irctc.co.in पर विजिट करके बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने नई ट्रेन के संचालन पर कहा है कि यह पहली रात्रिकालीन कॉर्पोरेट ट्रेन सेवा है ऐसे में कई सुविधाएं दी जा जाएंगी। यात्रियों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा सेवाएं भी दी जाएंगी।

