IRCTC Special Trains List, Route, Ticket Booking, Cancellation Charges, Refund Policy, Rules: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच इंडियन रेलवे धीरे-धीरे अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद अब 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे ने विशेष गाइडलाइन तैयार की है। इसी कड़ी में अब यात्रियों से ऑनलाइट टिकट बुकिंग के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस की जानकारी मांगी गई है।

रेलवे के मुताबिक यात्रियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और जबतक कोरोना संकट है तबतक यह व्यवस्था लागू रहेगी। ये व्यवस्था 13 मई से लागू हो गई है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरजिम कॉर्पोरेशन (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए 13 मई से फॉर्म में यात्रियों को डेस्टिनेशन एड्रेस की जानकारी देनी होगी।

Railways IRCTC Special Trains LIVE Updates: अब तक 1,000 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिली

यात्रियों को रेल सफर के दौरान टीटीई को नाम, पता, मोबाइल नंबर, कहां जा रहे हैं आदि जानकारी बतानी होगी। ये व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कोरोना संक्रमण के किसी भी केस का पता लगने पर यात्रियों से संपर्क साधा जा सके। बता दें कि 12 मई से स्पेशन ट्रेनें चलाने के बाद अब 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। इसके लिए 15 मई से इंडिय रेलवे केटरिंग एंड टूरजिम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग शुरू होगी।

वहीं केंद्र ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मंजूरी दी है कि वे रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए बस चला सकते हैं। केंद्र का फैसला उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जिनके पास अपना पर्सनल व्हीकल नहीं और वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर करते हैं।